Home अयोध्या डिप्टी सीएमओ समेत मिले सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, एक महिला की...

डिप्टी सीएमओ समेत मिले सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, एक महिला की मौत

209
0

अयोध्या। बुधवार को 115 कोरोना संक्रमित मिले हैं।संक्रमितों में डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके देव भी हैं। उनसे पहले सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमित रही महिला की मौत हो गई। मसौधा ब्लॉक निवासी महिला को लखनऊ के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। मसौधा स्थित शुगर मिल में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार शुगर मिल में पांच लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। नगर निगम क्षेत्र के झारखंडी, बजाजा, शिवनगर, बरवारी टोला, अमानीगंज के खंडासा, सोहावल के बरईकला में तीन-तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मवई के पटरंगा में छह व पूराबाजार में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र के साकेतपुरी, रानोपाली, मुकेरी टोला, पुलिस लाइन, सोहावल के गौहन्ना, तारुन के केवलपुर, मसौधा के मधुपुर, मवई के पटरंगा व कुमारगंज में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

नगर निगम क्षेत्र में पोस्टल कॉलोनी, जेबीपुरम्, फतेहगंज, शारदापुरम्, कृष्णानगर, अश्वनीपुरम्, वैदेहीनगर, अवधपुरी, सदर तहसील, महाजनी टोला, बेगमपुरा, रामकोट, कौशलेश कुंज, सिविल लाइंस, मोदहा, सआदतगंज, अमानीगंज, रायगंज, टेढ़ी बाजार, कोसलपुरी, अब्बूसराय में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पूराबाजार के नारायणपुर, भदौली, दतौली, सनेथू, देवकाली बाईपास, ददेरा, मसौधा के डाभासेमर, कादीपुर, जनौरा चौराहा, तारुन के सिलौनी, पूरब पट्टी, बाबू का पुरवा, सोहावल के अरकुना, सीएचसी सोहावल, मयाबाजार के लक्ष्मणपुर, मिल्कीपुर के कमरडाडा, गोसौली, महाराजगंज, अमानीगंज के पूरे भइया राम, हरिग्टनगंज के ढेमा वैश्य व बीकापुर के मलेथू कनक में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 3357 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 854 हो गए हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2463 हो गया है। बुधवार को 86 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

Leave a Reply