रुदौली-अयोध्या। कार चोरी करने आये चोरों की मंशा पर पानी फिर गया। मामला मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सुनबा के बहबरा चौराहे का है। यहां सुनबा गांव निवासी जगन्नाथ सिंह का मकान मुख्य चौराहे पर है। श्री सिंह का पूरा परिवार बाहर रहता है घर की देखभाल बड़ा लड़का सुरेश सिंह ‘सोनू’ करता है, सोनू का निजी खेत में मुर्गी फार्म है॥ सोनू रात्रि में मुर्गी फार्म की निगरानी हेतु गये थे, घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा था किन्तु उनकी कार यू पी – 40 पी 5599 बाहर खड़ी थी। रात 12:30 बजे सोनू वापस घर आ रहे थे तो दूर से देखा की तीन युवक उनकी कार के पास मौजूद हैं, किसी के आने की आहट भांप तीनों युवक भागने में सफल रहे यद्यपि सोनू ने उन्हें दौड़ाया किन्तु तीनों जंगल की ओर भाग गये। वापस आकर सोनू ने कार की स्थति देखा तो दंग रह गए कारण चोरों ने स्टेयरिंग का लाक खोल गेट का लाक भी खोल डाला था। शायद चोरों के पास मास्टर चाबी मौजूद थी। चोरों ने चालाकी से कार का हूटर तक बंद कर दिया था यही कारण था की दूसरी चाबी लगने के बाद हूटर नहीं बोला।
सोनू सिंह के अनुसार यदि वे पांच मिनट और लेट हो जाते तो चोर अपने मकसद में कामयाब हो जाते। सोनू सिंह के घर के पास उसी समय एक बजाज प्लेटिना बाइक जिसका नम्बर यूपी – 32 बी वाई – 2208 है को देखा। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी सैदपुर को फोन के द्वारा दिया। पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गयी, और संदिग्ध युवकों की तलाश में जुट गई।
मौके से बरामद बाइक के अनुसार चोरों की तलाश जारी है।सोनू सिंह ने स्थानीय पुलिस को तहरीर भी दी किंतु तहरीर में किसी को नाम जद नहीं किया गया है। चोरों का पता उक्त बाइक से ही चलेगा पुलिस भी बेहद सक्रिय है किन्तु अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। अब देखना यह है कि पुलिस कब इस राज का पर्दाफाश कर पाती है ।