रुदौली, फैजाबाद : श्री रामचन्द्र सिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहटी सरैयां रुदौली में डी एल एड की प्रशिक्षु छात्राओं को ब्लॉक प्रमुख रुदौली श्रीमती शिल्पी सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं महिला सशक्तिकरण के मंत्र भी बताये गये। बताते चलें कि इसके पूर्व में ८ मार्च २०१८ को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में तहसीनपुर टोल प्लाजा रौनाही पर स्थित विद्यालय की समस्त छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया था तथा बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी भी प्रतिपादित की थी।
इसी क्रम में आज माधवी मिश्रा, जयंती सिंह, प्रिया सिंह, स्नेहा सिंह, प्रेमलता, माधुरी मिश्रा, राधा जायसवाल, शिवानी धवन, प्रगति गुप्ता, सिम्पी मिश्रा को ब्लाक प्रमुख व विद्यालय प्रबंधक श्रीमती शिल्पी सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा परिवहन से सम्बन्धित प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया तथा श्रीमती सिंह ने छात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाने की बात कही तथा यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय द्वारा आवश्यक इन छात्राओं के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी जिससे इन छात्राओं का मनोबल और बढ़े हमारे क्षेत्र की बेटियां हमारे विद्यालय से पढ़ लिख कर निकल कर देश का गौरव बनें यही हमारी शुभकामनाएं हैं।
उक्त अवसर पर श्री रामचन्द्र सिंह महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ• सत्य प्रकाश सिंह, बी एड विभाग अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमारी महिला महाविद्यालय लोहटी सरैयां की प्राचार्या डॉ भारती सिंह, डॉ अरविंद सिंह, डॉ वीके सिंह, डॉ अनुज सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ उमा नारायण शर्मा व अंकित सिंह के साथ साथ समस्त स्टाफ एवं कई क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।