Home भदोही दिव्यांग बच्चों का मनोबल मजबूत करने की जरूरत : राजाराम

दिव्यांग बच्चों का मनोबल मजबूत करने की जरूरत : राजाराम

259
0

112 दिव्यांग बच्चों को ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र सहित प्रदान किये गये सहायक उपकरण

चौरी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं एलिमको कानपुर के सहयोग से जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 112 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों को ब्लाक संसाधन केन्द्र भदोही के प्रांगण में सोमवार को ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीडीओ भदोही राजाराम जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। मौके पर उपस्थित दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि दिव्यांग बच्चों के मनोबल का बढ़ाने का सतत प्रयास करना चाहिये। यदि ईश्वर किसी बच्चे में कोई शारीरिक खामियां देता है तो वह उसमें कुछ खूबियां भी देता है। देखा जाय तो दिव्यांग रहते हुये भी देश में तमाम लोगों ने अपनी खूबियों के दम पर देश और समाज में उपलब्धियां हासिल करके समाज को गौरवान्वित करने का काम किया है। जरूरत इस बात की है कि ऐसे बच्चों के मनोबल को बढ़ाया जाय ताकि उनमें निराशा की भावना न पैदा हो। शारीरिक खामियों को अभिषाप के रूप में देखा जाना कहीं से भी उचित नहीं है। बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा दिलाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और देश के विकास में सहायक बनाने का सतत प्रयास करना चाहिये। आज बहुत से लोग ऐसे मिल जायेगें जो शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद प्रशासनिक सेवा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करके अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किये हैं।
वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी भदोही लालजी ने कहा कि सरकार की तमाम योजनायें दिव्यागों को आगे बढ़ाने के लिये संचालित की जा रही हैं। बताया कि प्राथ​मिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करके सरकार उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध करा रही है। इसलिये विद्यालयों के अध्यापक बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने को प्रेरित करें।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा ने आये हुये समस्त दिव्यांगों के अभिभावकों को उपकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । जिससे यह बच्चे घर जाकर इस उपकरण का पूरा लाभा उठा सकें। साथ ही समेकित शिक्षा अंतर्गत कार्यरत फिजियोथेरपिस्ट जेपी सिंह एवं विशेष शिक्षकों द्वारा एक एक बच्चे एवं उनके अभिभावकों को उपकरण के साथ प्रतिदिन विद्यालय भेजने को प्रेरित किया। अंत में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती रश्मि मिश्रा ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर 11 ट्राइ साइकिल, 15 व्हील चेयर, 6 वैशाखी, 3 सीपी चेयर, 3 रोलटर, 52 श्रवण यंत्र, 23 कैलीपर्स वितरीत किया गया।
कार्यक्रम में एलिमको कानपुर से आये हुये पुनर्वास विशेषज्ञ नरेन्द्र कुमार, पवन कुमार, आडियोलाजिस्ट विक्रम सिंह, कम्पोजिट विद्यालय रोटहां के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, विशेष शिक्षक सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी, रजनीश पाण्डेय, संदीप वर्मा, राणागोविन्द, श्याम बहादुर यादव, सुशील उपाध्याय, राजेश गुप्ता, मीरा प्रजापति, मनोज सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, रामप्रवेश पाण्डेय, शक्तिमान उपाध्याय, विवेक पाठक, अभिषेक पाठक, राजेश पाण्डेय, देवराज मिश्रा, सम्वर्त मिश्रा समेत वीआरसी एवं विद्यालय स्टाप द्वारा कैम्प में सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply