Home अयोध्या राम नगरी में मिले कोविड के नौ नये संक्रमित मरीज 

राम नगरी में मिले कोविड के नौ नये संक्रमित मरीज 

215
0

नौ मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस की संख्या हुई पैंसठ 

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। जनपद में कोरोना पॉजटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार को सात नये कोरोना पॉजटिव मरीज पाये गये साथ ही नौ मरीज ठीक भी हुए जिन्हें घर भेजा गया। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 65 हो गयी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजटिव पाये गये मरीज विकास खण्ड पूराबाजार के खुशहालगंज में एक, रूदौली के कयस्थना में एक, रूदौली बरावा में एक, हैरिटग्नगंज के सहसीपुर में एक, मयाबाजार के दलपतपुर में एक तथा बीकापुर के महावां में दो लोग पाये गये है।

ठीक होने वालों में बीकापुर के रामपुरभगन में दो, नगर निगम के मीरापुर राजघाट का एक, मयाबाजार के अमारी का एक, मवई के बाकडपुर में एक, हैरिग्टनगंज के खड़भड़िया में एक, मिल्कीपुर के महुलारे में एक, मिल्कीपुर के हैदरगंज में एक तथा मसौधा मिर्जापुर निमौली का एक मरीज शामिल है।
जनपद में अबतक कुल 224 कोरोना पॉजटिव मरीज पाये जा चुके है जिनमें 155 ठीक हुए हैं जिन्हें घर भेजा जा चुका है। कोराना पॉजटिव मरीजों का इलाज एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 40, एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 29 का इलाज किया जा रहा है। वहीं संस्थागत क्वारंटीन चिकित्सालय न्यू ब्लाक मसौधा में 4, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 9 तथा सरयू एवं लव-कुश छात्रावास में 122 मरीजों को भर्ती किया गया है।

Leave a Reply