Home अयोध्या किसी के साथ नहीं होगा अन्याय, सबको मिलेगा मुआवजा

किसी के साथ नहीं होगा अन्याय, सबको मिलेगा मुआवजा

527
0

अयोध्या। जिलाधिकारी अयोध्या अनुजकुमार झा ने सरयू नहर कॉलोनी ग्राम मीरापुर माझा द्वावा के कुछ व्यक्तियों ने आज़ मुलाकात की। बताते चलें कि इस स्थान पर भगवान श्री राम की २५१ फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना होना निश्चित हुआ है।

इस विषय पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन लोगों की मूर्ति की स्थापना हेतु जमीन ग्रहण की गई है। उनके मुआवजे के लिए शासन से अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है। जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी मैं स्वयं कैंप लगाकर वहां पर सभी का नियम के अनुसार मुआवजा वितरण कराऊंगा। इसमें किसी भी प्रकार का किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इसके लिए मैं पूर्ण रुप से वचनबद्ध हूँ। अनावश्यक रूप से लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस बैठक/संदेश के माध्यम से यह भी कहा कि जनपद में जितने भी मुआवजे संबंधी मामले हैं वहां पर मैं स्वयं कैंप लगवा कर मुआवजा वितरण कराऊंगा।

जिलाधिकारी ने इस बैठक में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का भी जिक्र किया तथा कहा कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए ग्राम जनौरा आदि गांवो की भूमि के अधिग्रहण हेतु शासन को लिखा गया है। जिस पर मंडलायुक्त ने भी शासन का ध्यान आकृष्ट किया था। हवाई पट्टी के विस्तारीकरण हेतु ५२५ करोड़ की धनराशि खर्च होगी । यह कार्य भी शासन से अनुमोदन के बाद शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply