Home अयोध्या फसलों के काल बने छुट्टे सांड फसल ही नहीं, चरने लगे ग्रामीणों...

फसलों के काल बने छुट्टे सांड फसल ही नहीं, चरने लगे ग्रामीणों की ज़िन्दगी भी

637
0
हमार पूर्वांचल
महिला की मौत से क्रोधित हुए ग्रामीण, किया हंगामा

रूदौली-अयोध्या। फसलों के काल बने छुट्टे गोवंश अभी तक किसानों की फसलों के ही काल बने हुए थे। अब ग्रामीणों के घरों पर भी हमलावर होने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात घर मे सो रही महिला की सांड के घातक हमले से दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना से क्रोधित ग्रामीण हंगामे की तैयारी में ही थे कि घटना की जानकारी होने पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने किसी तरह समझा बुझाकर जनता को शान्त कराते हुए मृतका के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शान्त हुए।

बताते चलें कि घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सरांय हामिद गांव की है जहां दैनिक क्रियाओं से छुटकारा पाकर गांव की ही निवासिनी कलावती पत्नी स्व. रामरूप अपने बच्चों के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो गई। आधी रात में छुट्टा सांड वहाँ आ गया और महिला पर हमला कर दिया, महिला ने भागने का प्रयास किया लेकिन सांड ने दौड़ाकर सींग से जमीन में दबाए रखा और महिला को तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। गुहार पर ग्रामीणों ने सांड को भगाया। लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटे थे, तब किसी ने कहा कि घायल महिला मर चुकी है। नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू किया।

उधर घटना की सूचना पर विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुँचे, उन्होंने मृतक महिला के परिवार को ढांढस बंधाते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। विधायक के हस्तक्षेप पर एडीएम प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुँचे। इस दौरान विधायक ने डीएम के अलावा स्थानीय प्रशासन से दस जनवरी तक अभियान चला कर हरहाल में इलाके में घूम रहे छुट्टा मवेशियों को पकड़वाने को कहा। विधायक ने बताया कि छुट्टा मवेशियों से फसल के अलावा जनहानि भी हो रही है अतः बहुत जल्द ही प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर जनता को छुट्टा सांडों से निजात दिलायी जायेगी।

Leave a Reply