अयोध्या। जनपद के लिए सोमवार का दिन कोरोना के लिहाज से सबसे ज्यादा खराब रहा। सोमवार को एक ही दिन में १८ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनकी रिपोर्ट देर शाम आई है, इनमें से सदर के ६, सोहावल के ६, रुदौली का १, मिल्कीपुर के ३ व बीकापुर तहसील के २ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर २५ हो गया है। सभी मरीजों को क्वारंटाइन केंद्रों से मसौधा के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमितों के क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । एक किलोमीटर एरिया कंटेंमेंट जोन बनाया गया है, जबकि तीन किमी क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दे दिया है। इससे पहले रुदौली के कुढ़ासादात व जुनैदपुर, मिल्कीपुर के नरेंद्राभादा, तारुन के फतेहपुर कमासिन व सदर तहसील के बाबा का पुरवा में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जबकि पूराबाजार के नत्थन का पुरवा निवासी महिला इलाज करवा कर कोरोना से जंग जीत चुकी है। वहीं सोमवार को एक ही दिन में १८ नए केस निकलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। माना जा रहा है कि अब ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी पाबंदी और बढ़ सकती है। इसके साथ ही क्वारंटाइन में रहने वालों की भी सख्ती से निगरानी की जाएगी।