Home अयोध्या अब कोटेदार बाटेंगे ग्राम सभा के विद्युत बिल

अब कोटेदार बाटेंगे ग्राम सभा के विद्युत बिल

533
0

सोहावल, अयोध्या …
सोहावल तहसील में कोटेदारों की सम्पन्न मीटिंग में खाद एवं रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा कोटेदारों को बताया गया कि अब कोटेदार गल्ला वितरण के बाद ग्रामसभा के विद्युत बिल भी ग्रामीणों को बांटने का कार्य करेंगे । इसके बदले उनको एक हजार से दस हजार का बिल बांटने पर इनको सत्रह रुपये का लाभ होगा ।
जिला पूर्ति अधिकारी सोमनाथ यादव ने बताया कोटेदारों को न्यू ईपास मशीन दी जाएगी जिससे बिजली बिल तो निकलेगा ही उसी में आई स्केनर भी है । खाद एवं रसद विभाग के जिन उपभोक्ताओं को अंगूठा न मिलान होने की वजह से गल्ला नहीं मिलता था । अब आई स्कैनर के माध्यम से उनको गल्ला प्राप्त करने में आसानी होगी । इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहावल विपिन कुमार सिंह, क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक गौरव प्रकाश चौधरी, पूर्ति निरीक्षक भरत लाल पांडे, ब्लॉक इंजीनियर अनिल तिवारी, विकास कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय तिवारी तथा विकास खण्ड सोहावल तथा विकास खण्ड मसौधा के समस्त उचित दर विक्रेता मौजूद रहे ।

Leave a Reply