Home अयोध्या 102 प्राथमिक तथा 45 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण,...

102 प्राथमिक तथा 45 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण, गैर हाजिर मिले 13 अध्यापक

415
0

फैजाबाद। जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने ९५ टीम गठित कर पूरा ब्लाक के १०२ प्राथमिक विद्यालयों व ४५ पूर्व माध्यामिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करवाया जिसमें १३ अध्यापक अनुपस्थित पाये गये । उक्त अध्यापकों से स्पष्टीकरण लेकर विभागीय कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दे दी गयी है, निरीक्षण के दौरान अवकाश प्रार्थना पर अवकाश स्वीकृत नहीं पाये गये और न ही प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थित पंजिका एवं पत्र व्यवहार रजिस्टर में भी दर्ज नहीं पाया गया ।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह से कहा है कि उन प्रधानाध्यापक/वरिष्ठ अध्यापक से स्पष्टीकरण भी प्राप्त करें कि क्यों नही उन्होने अवकाश का प्रार्थना पत्र व्यवहार एवं उपस्थित पंजिका में दर्ज किया । इस मामले में उनकी संलिप्ता क्यों न मानी जाये, जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कान्दीपुर – कछौली, पूर्व माध्यामिक विद्यालय खुनवांवा में मध्यान्ह भोजन बना हुआ नहीं पाया गया जिसकी जांच के लिए मध्यान्ह प्रभारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं ।

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के निरीक्षण का मूल उद्देश्य अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने के साथ साथ विद्यालय की भौतिक स्थिति, विद्यालय की चहार दिवारी की स्थिति, विद्यालय तक चार पहिया वाहन पहुंचने का मार्ग, विद्यालय में विद्युतीकरण, पंजीकृत छात्र संख्या, उपस्थित छात्र संख्या, पूर्व तिथियों में उपस्थित छात्र संख्या, विद्यालय परिसर में क्रियाशील शौचालय की संख्या, पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई सहित विद्यालय की अन्य समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उसके निराकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बन्धित सूचनायें देकर उनके समाधान हेतु मार्ग प्रशस्त करना है ।

Leave a Reply