अयोध्या। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने जिला महिला चिकित्सालय के पुराने भवन को कोविड एल-2 चिकित्सालय बनाए जाने के संबंध में जिला महिला चिकित्सालय की पुराने भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को भवन की साफ-सफाई कराने व आई.सी.यू. बेडों के इंस्टॉलेशन का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें संचालित लेबर वार्ड व एसएनसीयू वार्ड को बैरिकेड/ पार्टीशन कर कोविड से अलग कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के प्रवेश व निकास संबंधी व्यवस्थाओं को भी देखा गया उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर ही कोविड चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय के मरीजों को अलग-अलग कर प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीकाकरण काउंटर को भी अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिये। सीएमएस ने बताया कि टीकाकरण काउंटर अब पुरानी बिल्डिंग के ओपीडी में शिफ्ट किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉक्टर आर0पी0 वर्मा व अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।