Home अयोध्या जिलाधिकारी की पहल पर छात्र छात्राओं को वितरित होने वाली ड्रेस की...

जिलाधिकारी की पहल पर छात्र छात्राओं को वितरित होने वाली ड्रेस की सिलाई करेंगी सहायता समूह की महिलाएं 

236
0

४ लाख ५० हजार ड्रेस का होना है जनपद में वितरण 

बड़ी संख्या में महिलाओं को मिलेगा रोजगार 

अयोध्या। कोरोना वायरस संक्रमण काल में सभी हाथों को काम के सिद्धांत के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिला सहायता समूह को मिला काम। जिला मजिस्ट्रेट की पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य वितरित किए जाने वाले ड्रेस की सिलाई कर आपूर्ति की जिम्मेदारी इन महिला सहायता समूह को दी गई है। समूहों की महिला सदस्य सिलाई कर मिले मजदूरी से अपने पति के साथ मिलकर परिवार का करेंगी भरण पोषण।

उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि अपने गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों व उनके साथ लौटे उनके महिला सदस्यों को उनके गांव के निकट ही रोजगार प्रदान किया जाए इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में छात्र छात्राओं के मध्य वितरित की जाने वाले ड्रेस की आपूर्ति का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित दर पर इन महिला सहायता समूह को दी गई है जिसकी शुरुवात ब्लॉक मसौधा के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में किया गया यहां लगभग महिला समूह की 20 महिलाओं से जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार की उपस्थिति में छात्राओं की स्कर्ट, टॉप की कटिंग व सिलाई की शुरुवात की है। सिलाई कार्य शुरुवात के पूर्व अधिकारी द्वय द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के विग्रह के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, बीएसए संतोष देव कुमार पांडे, ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह, प्रधानाचार्य सैली अरोड़ा, शिव करन सिंह, प्रबन्धक सरिता वर्मा सहित अधिकारी एवं जनता उपस्थित थे। शासन एवं जिला प्रशासन के इस सोच व पहल की उपस्थित लोगो ने सराहना की।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयो में 02 लाख 25 हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत है प्रत्येक छात्र-छात्राओ को 02 सेट ड्रेस वितरित किया जाना है इस प्रकार 04 लाख 50 हजार ड्रेस का वितरण होना है। जनपद के चार स्थानो पर महिला सहायता समूहो द्वारा ड्रेस का निर्माण कार्य किया जायेगा। जिला मिशन प्रबन्धक सरिता वर्मा ने बताया कि चारो महिला सहायता समूह 15 दिन में 60 हजार यूनिफार्म की सिलाई की क्षमता है और इन समूहो को 60 हजार ड्रेस सिलने का कार्य जिला प्रशासन से फिलहाल मिला है।

Leave a Reply