Home अयोध्या चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार 

चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार 

485
0

रुदौली, अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या व क्षेत्राधिकारी रूदौली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक निर्मल सिंह मय फोर्स के क्षेत्र की देखभाल कर रहे थे एवं संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बनगांवा-सुजागंज मार्ग पर एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसके पास अवैध असलहा भी है।

उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक निर्मल सिंह ने मय फोर्स के ग्राम बनगांवा-सुजागंज मार्ग पर पहुंच कर एक बारगी दबिश देकर मौके से उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुलायम यादव पुत्र मंशाराम यादव निवासी ग्राम बनगांवा थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या उम्र करीब २५ वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा १२ बोर, व ०२ अदद जिन्दा कारतूस १२ बोर बरामद किया गया।

अभियुक्त मुलायम को अवैध असलहा रखने के जुर्म में पुलिस हिरासत में लिया गया व मुकदमा अपराध संख्या ३७८/१९ धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया । उपरोक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से भी पता किया जा रहा है।

Leave a Reply