इनायतनगर-अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध विस्फोटक पदार्थ बनाने व बेचने के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर चेकिंग अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।
उपनिरीक्षक राजेश यादव एवं आशीष वर्मा तथा आरक्षी प्रझम सिंह व आशीष यादव द्वारा ग्राम शादी का पुरवा पाराताजपुर से विस्फोटक पदार्थ ११० किलोग्राम, आतिशबाजी व लगभग १.५ किलोग्राम बारूद व आतिशबाजी बनाने के अवैध सामग्री के साथ अभियुक्त रूस्तम अली उर्फ रंगीलाल पुत्र फकरूद्दीन निवासी ग्राम शादी का पुरवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को दिनाँक १०/१०/२०१९ को समय १०:०० बजे अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय में मु.अ.सं. ५२३/१९ धारा ४/५ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ९बी विस्फोटक अधिनियम बनाम रूस्तम अली उर्फ रंगीलाल पुत्र फकरूद्दीन निवासी ग्राम शादी का पुरवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के विरूद्ध दिनांक ११/१०/२०१९ को अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त जानकारी थाना प्रभारी इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने दी।