Home अयोध्या दो मोटरसाइकिलों की भिड़न्त में एक की मौत, चार घायल

दो मोटरसाइकिलों की भिड़न्त में एक की मौत, चार घायल

544
0
hamara purvanchal

रुदौली-अयोध्या। थाना कोतवाली रूदौली अन्तर्गत ग्राम ललुवापुर स्थित हाजी साबिर इण्टर कालेज के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चिकित्सकीय सुविधा हेल्पलाईन १०८ पर सूचना दी लेकिन हेल्पलाईन सेवा की मदद लगभग दो घण्टे तक मौके पर न पहुचने से गम्भीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने एक थ्रीव्हीलर से अन्य घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूदौली अमानीगंज रोड पर बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे रूदौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित हाजी साबिर इण्टर कालेज ललुवापुर के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी । टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से चौकीदार दीपक तिवारी द्वारा निजी वाहन से सीएचसी रूदौली लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा निवासी सचिन पुत्र रामकेवल उम्र २० वर्ष अपनी बहन राजकुमारी उम्र २५ वर्ष व मां सावित्री के साथ रूदौली से सामान खरीदकर मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे कि ग्राम ललुवापुर गांव के पास हाजी साबिर इण्टर कालेज के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी । मोटरसाइकिल सवार छोटेलाल पुत्र बैजनाथ उम्र २५ वर्ष, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र अभयराज उम्र २८ वर्ष निवासी बेतौली कोतवाली रूदौली के बताए जाते हैं।

टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स सेवा १०८ पर सूचना दी लेकिन लगभग दो घण्टे तक इन्तजार करते रहे और उक्त सुविधाएं नहीं मिल सकी, जिसके चलते गम्भीर रूप से घायल धर्मेन्द्र कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद बिड़हार के ग्राम प्रधान राजकिशोर ने गांव के चौकीदार दीपक कुमार तिवारी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली भेजा।

इटौंजा निवासिनी सावित्री देवी ने बताया कि आगामी २४ फरवरी को हमारी बेटी आरती की शादी है जिसके लिए रूदौली से खरीददारी कर घर वापस जा रही थी। इस सम्बन्ध मे कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply