Home अयोध्या यात्रा को यादगार बनाने का अवसर

यात्रा को यादगार बनाने का अवसर

369
0

प्रधान डाकघर में चल रहे माई स्टैम्प काउंटर को गति देने के उद्देश्य से निदेशक मुख्यालय कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर फैज़ाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने निरीक्षण करते हुए कहा कि माई स्टैम्प काउंटर खोले जाने से सावन माह में अयोध्या तीर्थ स्थल घूमने आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को अपने स्मृति में उस पल को जीवन्त रखने का सुनहरा मौका होगा । माई स्टैम्प मेरा स्टैम्प के अंतर्गत खुद का डाक टिकट बनवाने की सुविधा रहती है | माई स्टैम्प के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति खुद अकेले की या अपने परिवार के साथ ग्रुप में डाक टिकट निकलवा सकते हैं | माई स्टैम्प से शुभ अवसरों को स्मृति में संजोया जा सकता है | माई स्टाम्प पयर्टकों, जन्मदिन, सालगिरह के मौके तथा बच्चों के लिए यह अत्यंत ही आनंददायक है ।

इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चों को डाक विभाग के फिलेटली का खाता अवश्य खुलवाना चाहिए क्योंकि फिलेटली ज्ञान का केन्द्र है बच्चों की छोटी-छोटी चीजों को संग्रह करने की प्रवत्ति को और बढाता है और फिलेटली के शौक के अंतर्गत डाक टिकट, फिलेटली टिकेट संग्रह करके विश्व स्तर का ज्ञान और पुराने टिकट बेचकर अच्छी आमदनी भी की जा सकती है फिलेटली किंग ऑफ हॉबी – हॉबी आफ किंग के रूप में जाना जाता है ।

साथ ही यह भी बताया कि शीघ्र ही आयोध्या डाकघर में पर्यटक की सुविधा के लिए माई स्टैम्प सेवा शुरू किया जाएगा । सहायक अधीक्षक ए के सिंह ने बताया कि आज दर्जनों लोगों ने अपने अपने डाक टिकट बनवाए । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक डाकघर मनोज कुमार, राजेश कुमार, प्रियंका शुक्ला, सुमन पाण्डेय, अंकिता सिंह, स्वाति, प्रीती मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply