Home अयोध्या किसान बिल के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं विपक्षी...

किसान बिल के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं विपक्षी दल – लल्लू सिंह 

212
0

विकासखंड रुदौली के ग्राम सभा पुराय्ँ में सांसद ने किसानों के बीच लगाई चौपाल गिनाई खूबियाँ 

रुदौली, अयोध्या। अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने विधानसभा रुदौली के ग्राम सभा पुरायँ में किसान चौपाल लगाई। किसान चौपाल में उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए बताया मोदी सरकार द्वारा लागू किसान बिल यह किसानों के हित में है। इससे बहुत सारे लाभ किसानों को सीधे प्राप्त होंगे तथा अन्य समस्याओं से किसानों को निदान भी मिलेगा। उन्होंने सभा में कहा किसान बिल पास हो जाने से किसानों की उपज खेत से मंडी तक पहुंचाने में बिचौलियों का सामना नहीं करना पड़ेगा जिससे उपज का सीधा लाभ किसानों को मिल सकेगा। श्री सिंह जी ने बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हित की सरकार है। और जब जब भाजपा की सरकार बनी है खासकर किसानों के लिए ही कार्य किया है। और भविष्य में कई किसानों के हितकर कार्य भाजपा की सरकार करने भी वाली है।

श्री सिंह जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा माननीय मोदी जी की सरकार बनते ही उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही जो आज किया जा रहा है लेकिन विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है। इसीलिए देश के हर लोकसभा क्षेत्र से सभी सांसद सभी विधायक किसानों को किसान विल के संबंध में समझाने का कार्य कर रहे हैं जगह-जगह बैठक कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। आज इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय तिवारी, सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडे जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह अंकुर सिंह सुनील कुमार यादव सहज राम गुप्ता जबीउल्लाह जिला मंत्री अल्पसंख्यक अली बहादुर मोहम्मद सिद्दीक जावेद अनूप यादव अंकित सिंह सहित सैकड़ों लोग चौपाल में मौजूद रहे।

Leave a Reply