Home अयोध्या सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर व्यापारियों में आक्रोश 

सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर व्यापारियों में आक्रोश 

340
0

बीकापुर-अयोध्या। तहसील क्षेत्र के खजुरहट-मिल्कीपुर मार्ग पर निर्माणाधीन कोछा बाजार की सड़क विभागीय उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते मानक के विपरीत सामग्री प्रयोग कर भारी अनियमितता का शिकार हो रही है।

बताते चलें कि लगभग एक दशक से कोछा बाजार की सड़क की हालत बद से बदतर स्थिति में हो गई थी। क्षेत्रीय बाजार वासियों व व्यापारियों ने इसके लिए कई बार बसपा व सपा के तत्कालीन सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाए जाने की मांग की थी लेकिन निराशा ही हाथ लगी थी। किन्तु सड़क निर्माण कार्य मौजूदा सरकार में ही प्रारम्भ हो सका है। कई वर्षों से जिस सड़क निर्माण की उम्मीद जगी थी तथा वर्तमान क्षेत्रीय गोसाईगंज विधायक द्वारा किए गए प्रयास से बनना प्रारंभ भी हो गई है, और बाजार वासियों सहित क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोछा बाजार में ८०० मीटर सीसी सड़क तथा खजुराहट से पलिया चौराहा हैरिंगटनगंज तक लगभग १४ किलोमीटर सड़क का निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना है। परन्तु बाजार के ही कई लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय पोर्टल पर करते हुए जांच की मांग की है। बाजार वासियों का कहना है कि उक्त सड़क निर्माण में घटिया सामग्री मानक के विपरीत प्रयोग में लाई जा रही है व सड़क निर्माण नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे विभाग द्वारा मजबूत सड़क बनाने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। स्थानीय बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित व्यापारियों व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

लोगों का कहना है कि इस तरह तो यह निर्माणाधीन सड़क महज दो-चार साल में ही पुनः अपनी गड्ढा युक्त पुरानी स्थिति में हो जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों से ज्यादातर काम रात में ही कराया जाता है, जिससे घटिया सामग्रियों का प्रयोग बेरोकटोक किया जा सके।

Leave a Reply