Home अयोध्या चौदह ग्राम पंचायतों में बनेंगे आठ कमरों वाले पंचायत भवन

चौदह ग्राम पंचायतों में बनेंगे आठ कमरों वाले पंचायत भवन

390
0

अयोध्या। जनपद में २७ लाख रुपये की लागत से १४ पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाएगा। उक्त पंचायत भवन आठ कमरों का होगा। इसमें बड़ा हॉल के अलावा शौचालय, हैंडपंप, व सोलर लाइट की व्यवस्था भी होगी। ये भवन राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत बनाए जाएंगे। ये जिन ग्राम पंचायतों में बनाए जाने हैं, उनके नाम खजुरहट व जैनपुर- ब्लॉक बीकापुर, तारुन ब्लॉक के केलालखां व भदार खुर्द, ब्लॉक रुदौली का मीरमऊ व रसूलपुर नेवादा हैं। ब्लॉक अमानीगंज का जगदीशपुर, शेरपुर-मवई, ब्लॉक हरिग्टनगंज-अछौरा, मिल्कीपुर ब्लॉक में सिड़सिड़, मयाबाजार में काजीपुरवा, मसौधा में कोटसराय, ब्लॉक पूराबाजार में भदौली बुजुर्ग व ब्लॉक सोहावल की चिर्रा मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत शामिल है।

३८६ ग्राम पंचायतों में भी पंचायत भवन बनाए जाने हैं। इनमें दो कमरे के २३५ व चार कमरे के १३७ पंचायत भवन होंगे। दो कमरे वाले पंचायत भवन की लागत लगभग १५ लाख से अधिक व चार कमरे वाले की लागत १७ लाख ४६ हजार रुपये है। इसी के साथ सामुदायिक शौचालय भी सभी ग्राम पंचायतों में बनाए जाने हैं। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय की लागत करीब छह लाख रुपये है। कोरोना संक्रमण काल में ये निर्माण कार्य जॉब कार्ड धारकों व प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत में रोजगार देने के लिए शुरू कराए जा रहे हैं।

अभी तक लगभग पांच सौ ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शुरू है। पंचायत भवन का निर्माण ५० से अधिक ग्राम पंचायतों में शुरू बताया जाता है। ३० सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा होने की डेड लाइन तय कर दी गई है। पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के निर्माण से जिले की सभी ग्राम पंचायतें आच्छादित हो जाएंगी। अभी तक जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं रहे उनकी बैठकें पहले प्राथमिक विद्यालय व सार्वजनिक स्थल पर होती रहीं। निर्माण के बाद ग्राम पंचायतों की बैठक नए पंचायत भवन में होगी।

Leave a Reply