Home अयोध्या पत्रकार को मुख्यमंत्री का एजेण्ट बताते हुये चौकी प्रभारी ने जबरन भेजा...

पत्रकार को मुख्यमंत्री का एजेण्ट बताते हुये चौकी प्रभारी ने जबरन भेजा जेल

623
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भेलसर, फैज़ाबाद
थाना क्षेत्र पटरंगा के राजमार्ग चौकी इंचार्ज भीमसेन यादव की पुलिसगीरी योगी जी के मित्र पुलिस के विपरीत है और अपने पद के रसूख का बेजा इस्तेमाल चौकी इंचार्ज द्वारा दबंगई के साथ करने का आरोप लग रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चौकी इंचार्ज पर एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार नितेश सिंह को कुछ अराजक तत्वों के इशारे पर जबरन गिरफ्तार कर शान्ति भंग की आशंका में धारा १५१ के तहत चालान कर दिया, जिसे बाद में एस डी एम टी पी वर्मा ने जेल भेज दिया।

बताते चलें कि पटरंगा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सरैठा में २२ अक्टोबर को गांव के ही शिवशंकर गुप्ता की मृत्यु हो गयी थी जिनके दाह संस्कार में शामिल होने पत्रकार नितेश सिंह भी पहुँचे थे, जिस भूमि पर शव का अंतिम संस्कार होना था वह विवादित थी और शिकायत पर पहुँचे चौकी इंचार्ज ने एक पक्ष के ८ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने दूर खड़े पत्रकार नितेश सिंह को भी बुलवाकर ज़बरदस्ती जीप में बैठा लिया। पत्रकार द्वारा अपना परिचय बताने पर दरोगा जी भड़क गए और अपशब्द व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और कहा कि तुम्हारी सारी पत्रकारिता थाने ले चलकर अभी निकाल दूँगा।

पत्रकार के लाख अनुरोध करने पर भी चौकी इंचार्ज पीड़ित पत्रकार को जबरन उठाकर थाने ले आये और हवालात में डाल दिया, जेल से छूटने के बाद पीड़ित पत्रकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक फैज़ाबाद परिक्षेत्र से मिलकर शिकायती पत्र देकर अपनी व्यथा सुनाई और पीड़ित पत्रकार ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि बेलगाम राजमार्ग चौकी इंचार्ज भीमसेन यादव ने अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोगो की मौजूदगी में मेरा कालर पकड़कर जबरन पुलिस जीप में बैठा लिया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग किया और कहा कि मुख्यमन्त्री के बहुत बड़े एजेण्ट बनते हो, यह कहकर मुझे पटरंगा थाना ले जाकर वहां लॉकअप में बंद कर दिया। वहीं गांव में हुये अंतिम संस्कार में शामिल होने गए पत्रकार को पकड़ कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। स्थानीय पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जाँच कराकर दोषी चौकी इंचार्ज के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply