अमानीगंज-अयोध्या। विकासखण्ड अमानीगंज की सबसे बड़ी बाज़ार अमानीगंज/मोहम्मदपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विगत आठ माह से चिकित्सक विहीन है। उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मात्र फार्मासिस्ट के सहारे ही स्वास्थ्य सेवायें संचालित हो रही हैं। विकासखण्ड अमानीगंज की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर है जिसकी आबादी लगभग दस हज़ार के आस-पास है।
मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट नरेन्द्र प्रताप तिवारी ने बताया कि चिकित्सक पंकज श्रीवास्तव के स्थान्तरण के बाद से अब तक कोई चिकित्सक यहां मौजूद नहीं है, जिसके कारण मेरे ऊपर अतिरिक्त भार बढ़ गया है। स्टाफ में मौजूद कर्मचारी, संविदाकर्मी एनम समर खान मौजूद थी और लेबर असिस्टेन्ट दीपक कुमार तथा स्वीपर सन्तोष कुमार मौजूद पाये गये। इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा के चिकित्साधीक्षक सन्तोष कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जनपद में चिकित्सकों की कमी के चलते उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई चिकित्सक नियुक्त नहीं हो पा रहा है, इसी कारण स्वास्थ्य सेवायें बाधित हो रही हैं।
दुर्भाग्य का विषय है कि एक ओर जहां सूबे की सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने का दावा करती है वहीं जिम्मेदार निर्वाचित नेता गण उक्त समस्या को नज़रअन्दाज़ करते नज़र आ रहे हैं। उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर चारों तरफ गन्दगी का साम्राज्य पसरा नज़र आता है।