भेलसर, फैजाबाद। प्रधानमन्त्री आवास योजना डूडा के अन्तर्गत ईदीमीरा कब्रिस्तान की ज़मीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से आवास योजना को स्वीकृत करवा कर निर्माण कार्य कराये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । उक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध एक लिखित शिकायत ईदीमीरा कब्रिस्तान कमेटी पूरे हुसैन खाॅ रुदौली के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से जिलाधिकारी फैजाबाद तथा जिला नगरीय विकास प्राधिकरण के पास की गयी गई है और ऑनलाइन पोर्टल पर भी करके तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की गयी है ।
कमेटी ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि ईदीमीरा कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड की संपत्ति है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 12814 है जो रुदौली नगर के पूरे हुसैन खाॅ रुदौली राजस्व अभिलेख में वर्ष 1925 से कब्रिस्तान जे रूप में दर्ज है और वर्तमान में 1420 फसली वर्ष 2018, गाटा संख्या 1235, रकबा 0.9-11 हेक्टेयर खतौनी में भी दर्ज है, यह कब्रिस्तान लगभग 8000 व्यक्तियों का है । प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभार्थियों को पिछले वर्ष 8 सितम्बर 2017 को नोटिस के माध्यम से कमेटी द्वारा सूचित भी किया जा चुका है, 2 अगस्त 2018 को जिलाधिकारी फैजाबाद एवं उप जिलाधिकारी रुदौली को संबोधित पत्र में प्रधानमन्त्रीआवास योजना के लाभार्थियों को भूमिहीन बताया गया है जो गलत है, जबकि लाभार्थियों के पास इस कब्रिस्तान से सटी हुयी जमीन गाटा संख्या 1580/1570 है जो कि लाभार्थी हातिम अली, खादिमअली, चुन्ने पुत्रगण मोहम्मद इसहाक तहसील रुदौली फैजाबाद गाटा संख्या 1352,1356, 1366,1368 रुदौली लाभार्थी मोहम्मद वसीम, मोहम्मद रजा, मोहम्मद नबी,मोहम्मद हातिम, खादिम,चुन्ने आदि जो अपने आपको भूमिहीन बताते हैं ।
कमेटी ईदीमीरा कब्रिस्तान के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद को दिए गए शिकायती पत्र के संदर्भ में 4 अगस्त वर्ष 2018 उप जिलाधिकारी रुदौली के निर्देश पर तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली की उपस्थिति में प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा अर्द्धनिर्माण होने के उपरांत कार्य ईदीमीरा कब्रिस्तान पूरे हुसैन खाॅ रूदौली वक्फ भवन सम्पत्ति लेखपाल रूदौली व जसमड़ लेखपाल द्वारा लिखित रूप से कानूनगो रुदौली की उपस्थिति में निर्माण कार्य न कराने हेतु निर्देश दिया गया है, इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, प्रमुख सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ, उप जिलाधिकारी रुदौली, सांसद फैजाबाद लल्लू सिंह, क्षेत्रीय भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक रुदौली, जब्बार अली अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रुदौली के साथ-साथ परियोजना प्रबंधक डूडा फैजाबाद को इस आशय के साथ प्रेषित किया गया है कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा वक्फ संपत्ति ईदीमीरा कब्रिस्तान की भूमि को फर्जी शपथ पत्र व सभासद पूरे हुसैन खाॅ द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के सहयोग से आवास का लाभ उठाने हेतु प्रस्तुत किया गया जो मिथ्या है, स्वीकृत आवास को निरस्त कर धन वसूली कराते हुए स्थलीय जांच निरीक्षण अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की भी मांग की गयी है।