मिल्कीपुर, अयोध्या। जनपद के हैरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय देवगिरि पलिया में कई माह से पीएसी के ठहराव को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर विद्यालय से पीएसी पुलिस बल को हटवाए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के पलिया प्रताप सा गांव के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह की हत्या के बाद गांव में एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई थी। सशस्त्र सुरक्षा बल पीएसी के जवानों ने प्राथमिक विद्यालय के कमरों को अपना ठिकाना बना लिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय में महिला शिक्षिकाओं की भी तैनाती है। इन्हें पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विद्यालय संबंधी कार्य भी संपादित कर पाने में कठिनाई हो रही है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम निहाल यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर आगाह किया है कि यदि विद्यालय परिसर से पीएसी के जवानों को नहीं हटाया गया तो मजबूर होकर प्राथमिक विद्यालय का संचालन बंद कर दिया जाएगा।