Home अयोध्या तहसील में अब नहीं कार्य कर सकेंगे प्राइवेट कर्मी: ज़िलाधिकारी

तहसील में अब नहीं कार्य कर सकेंगे प्राइवेट कर्मी: ज़िलाधिकारी

422
0
हमार पूर्वांचल

अयोध्या। तहसील में अब प्राइवेट कर्मी कार्य नहीं करेंगे, जो कर्मचारी हैं वहीं देर तक कार्य करके कार्य पूरा करायें । उक्त बातें ज़िलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने तहसील रूदौली में शीतकालीन मुआयने के दौरान पत्रकार वार्ता में कही ।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पूरे जिले में कमी है लेकिन फिर भी जो कर्मचारी है वो देर तक कार्य कर कार्य पूरा करें । उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से जांचकर धरातल पर निस्तारण के निर्देश उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा को दिए ताकि बार – बार शिकायतकर्ता तहसील के चक्कर न लगायें ।

ज़िलाधिकारी ने मुआयने के दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में ज़मीन पर रखे अभिलेखों को देख नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा कि कागजात को ठीक से रखा जाय । खतौनी पटल पर पहुँच कर उन्होंने खतौनी किस तरह जारी की जाती है जानकारी करने के बाद उन्होंने आईजीआरएस के बारे पूछा तो सम्बंधित कर्मचारी ने बताया कि एक आईजीआरएस विकास खण्ड रूदौली का डिफाल्टर है उन्होंने बीडीओ रूदौली को आन लाइन जल्द रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा ।

राजस्व अभिलेखागार में बस्तों के रख रखाव के बारे में देख उन्होंने उपजिलाधिकारी से और रैक ज़िला से मंगवा लेने के लिए भी कहा । संग्रह विभाग में उन्होंने राजस्व की लक्ष्य से कम वसूली पर नाराज़गी जताई । उन्होंने जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया । इसके अलावा उन्होंने नजारत, पूर्ति विभाग, निर्वाचन विभाग में मुआयना करते हुए सुधार लाने के आवश्यक निर्देश दिए । ज़िलाधिकारी के मुआयने का समय पूर्व में दो बजे अपराह्न निर्धारित था लेकिन अचानक १:३० पर वीडियो कांफ्रेंसिंग होने के कारण प्रोग्राम में बदलाव हुआ ज़िलाधिकारी ११:३० पर ही आ धमके और पहले उपजिलाधिकारी के चैंबर में बैठ कर ही फाइलें देख उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये और १२:३० पर ही मुआयना कर वापस हो लिए ।

कार्यक्रम में परिवर्तन की जानकारी मिडिया को नहीं दी गयी जिससे मीडिया के लोगो में नाराज़गी देखी गयी । मुआयने के दौरान तहसीलदार शिव प्रसाद, नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply