रुदौली-अयोध्या। रुबैला से बचाव हेतु लगने वाले टीके के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली के अधीक्षक डॉ पी के गुप्ता ने चेयरमैन जब्बार अली की अध्यक्षता में सभासदों के साथ रुदौली सीएचसी सभागार में बैठक कर आवश्यक जानकारियाँ दीं। रुबैला के बारे में जानकारी देते हुए डॉ पी के गुप्ता ने बताया कि यह टीका पूर्णता सुरक्षित है। इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही है।
उक्त बैठक का संचालन डॉ पुष्कर यादव ने किया। बैठक में हर वार्ड में कैम्प लगाकर टीकाकरण करने की बात बताई गई, जिसके लिए सभी वार्डों में स्थान सुनिश्चित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोग अपने वार्ड के सभासद से संपर्क कर ३१ जनवरी गुरुवार को दस बजे सभी वार्डो में कैम्प में पहुंचें।
बैठक में सभासद इरफान खाँ, रामसनेही लोधी, मुकीम चुन्ने, मलिक अंसार, ग़ुलाम अन्सारी, अमित कुमार गर्ग भग्गू, मुमताज़ राईन, मो. इदरीश, मो. उस्मान अंसारी, फ़ारूक़ राईन आदि सहित चिकित्सक डॉ के एम मिश्रा उपस्थित रहे।