Home अयोध्या पुलिस की मदद से दबंगों ने किया मकान पर कब्जा

पुलिस की मदद से दबंगों ने किया मकान पर कब्जा

707
0

विगत १० वर्षों से विवादित मकान के ताले को तोड़कर दबंगों ने जमाया कब्जा, मामले में पुलिस की भूमिका भी लग रही संदिग्ध
जन सूचना से मांगी गयी जानकारी के प्रत्युत्तर में उक्त विवादित मकान के ताले की चाबी थाने के मालखाने में जमा होने की दी गयी जानकारी

इनायत नगर, फैज़ाबाद ।  इनायत नगर बाजार स्थित १० वर्ष पुराने विवादित मकान में प्रशासन द्वारा बन्द कराये गये ताले को तोड़ कर दबंगों ने एक बार फिर मामले को तूल देने का प्रयास किया है, एस डी एम द्वारा विवादित मकान में बन्द ताले की चाबी के इनायत नगर पुलिस मालखाने में जमा होने की पुष्टि भी प्रभारी निरीक्षक थाना इनायत नगर ने पीड़ित द्वारा मांगी गई जन सूचना के प्रतिउत्तर में की है । उक्त मकान का ताला तोड़कर दूसरे पक्ष द्वारा मकान में रखे घरेलू सामान की लूटपाट किये जाने का आरोप लगाते हुये दूसरे पक्ष के बृजेश मिश्र द्वारा इनायत नगर पुलिस से न्याय न मिलने के बाद एस एस पी को पत्र भेजकर मुकदमा कायम कराये जाने की मांग की गयी है ।
बताते चलें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इनायत नगर बाजार स्थित फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग के किनारे मकान संख्या २१८ / १९ गाटा संख्या १२५४ पर स्थित है जिसमें कब्जेदारी को लेकर बृजेश मिश्र एवं यादवेन्द्र यादव व राकेश यादव के बीच १० वर्ष पूर्व जमकर विवाद हुआ था व मामले में तहसील प्रशासन ने हस्तक्षेप किया था और तत्कालीन उप जिलाधिकारी रामसमुझ मौर्य ने २२ अक्टूबर २००८ को विवादित मकान को सील करके ताला बन्द करते हुये चाबी इनायत नगर पुलिस के सुपुर्द कर दी गयी थी, तब से आज तक मकान में ताला लगा हुआ था और दोनों पक्ष मकान पर स्वामित्व को लेकर तहसील एवं दीवानी न्यायालय में मुकदमा लड़ रहे हैं किन्तु इसी बीच बीते ११ सितंबर २०१८ को दूसरे पक्ष राकेश यादव और यादवेंद्र यादव ने विवादित मकान का ताला तोड़ कर घर में घुसकर परिवार सहित रहने लगे । इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष बृजेश मिश्र ने इनायत नगर पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी, परन्तु पुलिस के कानों में जूँ तक नहीं रेंगी, थक हार कर पीड़ित बृजेश मिश्र ने जनसूचना का सहारा लिया और उप जिलाधिकारी द्वारा विवादित मकान में बन्द कराये गये ताले की चाबी की मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी, जिसमें पुलिस ने विवादित मकान मे लगे ताले की चाबी के इनायत नगर थाने के मालखाने में मौजूद होने की जानकारी दी । उक्त गम्भीर मामले में इनायत नगर पुलिस की उदासीनता और दूसरे पक्ष के प्रभाव में आने का आरोप लगाते हुए बृजेश मिश्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर इनायत नगर पुलिस की करतूतें बयां की और मामले में अनाधिकार चेष्टा करते हुए विवादित मकान का ताला तोड़कर कब्जा करने वाले उपरोक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की है, हालांकि उक्त मामले में इनायत नगर पुलिस ने कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा है । फिलहाल पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते मामले में किसी अप्रिय घटना के घटित होने की सम्भावनायें भी प्रबल होती दिख रही हैं तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने का खतरा लगातार बना हुआ है ।

Leave a Reply