फैज़ाबाद, अयोध्या। सट्टेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। रविवार देर रात तक शहर में छापेमारी चलती रही। कोतवाली नगर और कैंट पुलिस ने शहर में सट्टेबाजी से संबंधित 25 स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई में 19 सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हुई।
रविवार को शहर के मकबरा इलाके में संचालित सट्टेबाजी के अड्डे का वीडियो वायरल हुआ था। डीआइजी ने कोतवाली नगर और कैंट पुलिस को कड़ी हिदायत देते हुए इस काले धंधे पर नियंत्रण का निर्देश दिया है। डीआइजी की सख्ती के बाद पुलिस ने रविवार शाम से लेकर देर रात तक शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़े 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली नगर में साहबगंज, चौक, देवकाली, फतेहगंज, मकबरा आदि क्षेत्रों में छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए लोगों में सोनू सिंह, शुभम, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, सुधीर कुमार, नौशाद, प्रदीप कुमार सिंह, स्वामी दयाल गुप्ता, देवेंद्र, उदयनाथ आदि शामिल हैं। कैंट पुलिस ने रेतिया, हसनूकटरा, मिर्जा अलीबाजार में छापेमारी कर पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। इनमें सुरेंद्र सोनकर, विवेक सिंह, गुफरान, लकी व सैफ शामिल हैं।