छोटे-छोटे दलों से करेंगे गठबंधन, चाचा शिवपाल को भी देंगे सीट …
अयोध्या …
सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राम और कृष्ण किसी की जागीर नहीं है। वह सबके हैं, सपा के भी, भाजपा के भी और कांग्रेस के भी। वह परिवार समेत रामलला का दर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की की बात कही थी लेकिन कृषि कानून में संशोधन कर एमएसपी को खत्म कर दिया। यह कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है। बड़ी-बड़ी बात करने वाली भाजपा की सरकार ने किसानों को न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की गुंजाइश भी नहीं छोड़ी।
आजमगढ़ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रहे सपा सुप्रीमो सोमवार की देर शाम शहर के एक रिसॉर्ट में मीडिया से मुखातिब थे। कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में भाजपा किसानों की हितैषी होती तो ऐसा कानून लेकर आती जिससे किसानों का फायदा होता उनको अपनी उपज का वाजिब मूल्य मिलता। सरकार कानून बनाती की जो एमएसपी लागू नहीं करेगा। उसको जेल भेजा जाएगा, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। भाजपा की सरकार ने कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए काला कानून बना दिया और किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार जनता को धोखा दिया और गुमराह किया। झूठ पर झूठ बोलने का काम किया और झूठ बोलने का कार्यक्रम चला रही है। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मिस कॉल पर पार्टी की सदस्यता देने वाली भाजपा बताएं कि उसका डायल नंबर क्या है? योगी आदित्यनाथ धुएं से सरकार चला रहे हैं। सपा के डायल 100 को बदलकर 112 कर दिया,लेकिन उसको भी ठीक से नहीं चला पा रहे।
अपनी सरकार के विकास कार्यो को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने बड़े बड़े प्रोजेक्टों पर काम किया। अयोध्या के घाटों, लाइट,भजन सन्ध्या स्थल को सपा सरकार ने बनवाया,रामनगरी में अंडर ग्राउंड बिजली के तारो को बिछवाया। पूरे परिक्रमा मार्ग पर प्राचीन महत्व के पारिजात, पीपल, बरगद समेत अन्य पौधों का रोपण कराया गया। जनपद के एयरपोर्ट मुआवजा प्रकरण पर उन्होंने कहा कि सरकार को जमीन का 6 गुना मूल्य का मुआवजा देना चाहिए। सपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। सपा की सरकार आने पर किसानों को उनकी जमीन का 6 गुना मुआवजा दिया जाएगा सपा सुप्रीमो ने कहा कि 351 सीटों के साथ 2022 में सपा सरकार बनाएगी।सपा छोटे दलों के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंध करेगी और चाचा शिवपाल को भी उनकी सीट देगी। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां बेईमानी की गई है सर्टिफिकेट तक बदल दिए गए हैं। आजम के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। अदालत मामले में न्याय करेगा।
पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि योगीराज में महामारी का कानून केवल विपक्ष के लिए है। बीजेपी के लोग बिना मास्क के घूमेंगे, लेकिन अगर सपा कोई विरोध करेगी तो उसमें कोविड को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भेजने काम करते हैं। मगर सपा का आंदोलन रुकने वाला नहीं है किसानों नौजवानों के लिए आंदोलन लगातार चलता रहेगा।