अयोध्या। निजी वाहन स्वामियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले में ६५ हजार से अधिक दो व चार पहिया वाहनों के स्वामियों ने १५ वर्ष की अवधि पूर्ण कर लेने के बाद भी अपने वाहन का पुन: पंजीकरण नहीं कराया है। परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इन सभी वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है।
निलंबित पंजीकरण वाहन स्वामियों को आखिरी मौका जनवरी माह तक दिया गया है। इस दौरान अगर वाहन स्वामियों ने विलंब शुल्क के साथ समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर वाहन का पुन: पंजीकरण नहीं करवाया तो निलंबित वाहन का पंजीकरण हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा। अयोध्या जिले में दो पहिया निलंबित पंजीकरण वाहनों की संख्या ६१ हजार से अधिक है, जबकि चार पहिया वाहनों की संख्या साढ़े चार हजार के आस-पास है। विभाग का मानना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह से लेकर तमाम अवसरों पर वाहन स्वामियों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है। बावजूद इसके वाहन स्वामी गंभीर नहीं हो रहे हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि इसके लिए पूर्व में सूचना का प्रकाशन करवाया गया था। जिसके बाद पंजीकरण निलंबन की कार्रवाई की गई है। जनवरी तक जिन वाहन स्वामियों ने अपने वाहन का पुन: पंजीकरण नहीं करवाया तो पंजीकरण निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।