कटैयाभादी-अयोध्या : एक ओर जहाँ सूबे की योगी सरकार सुशासन का नारा दे रही हैं वहीं छुट्टे सांडों के आतंक से आम खेतिहर अत्यन्त आहत होकर खेती न करने को मजबूर है। अब इसे शासन की कुनीति कहें या निकम्मापन कि अभी तक छुट्टे सांडों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबन्ध नहीं लग सका है न ही कोई समुचित व्यवस्था हो सकी है। अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र अन्तर्गत गांव कटैया भादी समेत आस पास के गांवों में इन छुट्टे गो वंशों की वजह से भय का माहौल है। गांव कटैया भादी के किसान विजय कुमार तिवारी, राकेश कुमार मिश्र व विनय कुमार मिश्र आदि का कहना है कि जब फसल इन सांडों को ही चरना है तो खेती करके क्या फायदा ? अगर सूबे की सरकार द्वारा इस समस्या का शीघ्र ही कोई उचित निदान न किया गया तो किसान इन सांडों द्वारा तो मारे ही जा रहे हैं, आत्म हत्या करने को भी मजबूर हो जायेंगे। क्षेत्रवासी कई बार जिले के सक्षम अधिकारियों को इस भयानक समस्या के बारे में ज्ञापन देकर अवगत भी करा चुके हैं। फिलहाल क्षेत्रवासियों में अभी भी योगी सरकार में विश्वास है और आशा भी कि शीघ्र ही सरकार इस समस्या का समाधान करेगी।