Home अयोध्या डेढ़ करोड़ की लागत से दो गांवों को जोड़ने वाली बनेंगी सड़कें

डेढ़ करोड़ की लागत से दो गांवों को जोड़ने वाली बनेंगी सड़कें

692
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

अमानीगंज-अयोध्या : आपका विधायक आपके द्वार एवं संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम के तहत मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा निकाली गई मोदी-योगी विकास रथ यात्रा २० वें दिन तक विधानसभा क्षेत्र की १०० ग्राम पंचायतों तक पहुँची। रथ यात्रा के दौरान विधायक ने जिले में पिछड़े ब्लॉक की सूची में दर्ज अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों का तोहफा देना शुरू कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्वरित सड़क विकास योजना के तहत स्वीकृत डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से २.५ किलोमीटर की दो सड़कों को बनवाए जाने की घोषणा की है। रथयात्रा लेकर पड़किया गांव पहुँचे विधायक गोरखनाथ बाबा ने गांव में शौचालयों की दशा देख कर नाराजगी  व्यक्त करते हुए अव्यवस्थित शौचालयों को तत्काल सही कराए जाने के निर्देश विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। २० वें दिन रथयात्रा अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र के सरौली, पड़किया, तुलापुर, भवन नगर और तालढोली ग्राम पंचायतों तक पहुँची ।

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से बीते १४ नवंबर को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा मोदी-योगी विकास रथयात्रा निकाली गई है । रथयात्रा आगामी ३१ दिसंबर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के बाद समाप्त होगी। रथयात्रा के २० वें दिन अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालढोली गांंव मेेें विधायक ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इसके अलावा उन्होंने गांव में आयोजित चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के तहत स्वीकृत ९० लाख रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर भक्तिन पुरवा से सरौली गांव सम्पर्क मार्ग एवं ६० लाख रुपए की लागत से रामपुर गौहनिया से तालढोली १ किलोमीटर सड़क संपर्क मार्ग पर अविलम्ब कार्य प्रारंभ कराये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव का चौमुखी विकास कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, उन्होंने ग्राम पंचायतो में निर्मित कराए गए शौचालयों का शत प्रतिशत उपयोग किए जाने की अपील भी ग्रामीणों से की, उन्होंने आगे कहा कि खुले में शौच के लिए कोई भी कदापि न जाए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, प्रदीप सिंह, सर्वेश सिंह, बबलू सिंह, देवेंद्र सिंह, मदन सिंह, उमानाथ पाण्डेय, सरदार सिंह, अवधेश सिंह, अनिल सिंह, सियाराम रावत, बृजेश सिंह, जगजीत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply