Home अयोध्या बैठक में मौजूद नहीं रहने पर रोका गया दो अधिकारियों का वेतन

बैठक में मौजूद नहीं रहने पर रोका गया दो अधिकारियों का वेतन

312
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

अयोध्या : जिला सलाहकार समिति व जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ अनिलकुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत उद्यमियों, व्यवसाय करने वालों के भेजे गये ऋण आवेदन पत्र पर बैंकर्स पॉजिटिव दृष्टिकोण अपनाकर ऋण स्वीकृत करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वत: रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन योजनाओं के तहत बैंकों को भेजे गये ऋण आवेदन पत्रों की समीक्षा के दौरान अत्यन्त खराब परफॉर्मेंस पर दिए।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी व उप निदेशक कृषि के उपस्थित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किये। जिलाधिकारी ने कहा कि रबी की फसल हेतु आधार लिंक की अन्तिम तिथि १५ जनवरी है इस दौरान सभी बैंकर उन शाखाओं में आधार बनाने वाली यूनिट का कैम्प करायें जहां के किसानों का आधार लिंक होना है। उन्होंने आगे कहा कि जो अन्नदाता जाड़ा, गर्मी व बरसात में जब हम अपने घरों में रहते हैं तब वह अपने खेतों में फसल उगाता है, ऐसे में चाहे किसान हो या सेना के जवान उनके कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करायें ताकि उनके सामने कोई समस्या न हो।  बैंकों द्वारा इस वर्ष अब तक ३७०१ नये किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं तथा १५११४ किसान क्रेडिट कार्ड पर ४१०१२ लाख का फसली ऋण वितरित किया गया है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, सीडीओ अभिषेक आनंद, लीड बैंक मैनेजर जी के टंडन, जिला विकास प्रबंधन पी एल पोद्दार सहित सभी बैंकों के उच्चाधिकारियों की उपस्थित रही।

Leave a Reply