Home मुंबई समरस फाउंडेशन ने किया पत्रकार विनय शर्मा दीप का अभिनंदन

समरस फाउंडेशन ने किया पत्रकार विनय शर्मा दीप का अभिनंदन

412
0

मुंबई: समरस फाउंडेशन कार्यालय बोरीवली में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार (हमार पूर्वांचल) तथा गीतकार विनय शर्मा दीप तथा वैज्ञानिक रमाशंकर यादव का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह, महासचिव शिवपूजन पांडे ,उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव , रामराज पाल, सुरेंद्र पांडे, बृजेश यादव, भगत सिंह, चंद्रकांत गुप्ता , धर्मराज यादव तथा कानू भाई गोहिल उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ किशोर सिंह ने कहा कि सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर हमें स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।

Previous articleDate: 11.02.2021
Next articleमुंबई के 227 वार्डों में पहुंची , उत्तर भारतीय मोर्चा की संकल्प यात्रा
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply