Home अयोध्या सत्यमेव जयते पुनः हुआ प्रमाणित, ग्यारह वर्ष बाद हुआ न्याय

सत्यमेव जयते पुनः हुआ प्रमाणित, ग्यारह वर्ष बाद हुआ न्याय

1055
0

इनायतनगर-अयोध्या। थाना कोतवाली इनायत नगर अन्तर्गत इनायत नगर बाजार में कोतवाली से मात्र ८०० मीटर की दूरी पर सत्य प्रकाश मिश्र के मकान पर इनायत नगर के ही एक दबंग व्यक्ति ने अपनी राजनैतिक पहुंच के चलते रातों रात कब्जा जमा लिया।

थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित सत्य प्रकाश मिश्र के मकान को जबरन धन बल एवं बाहुबल के आधार पर मकान पर कब्जा किए जाने के प्रकरण पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अयोध्या प्रथम द्वारा अन्ततोगत्वा ११ वर्ष बाद मकान पर १४६ आईपीसी के तहत पारित कर मकान को इनायत नगर पुलिस ने सील कर ५ चाबी थाने के माल खाने में जमा करा दिया।

बताते चलें इनायत नगर थाने से ८०० मीटर की दूरी पर सत्य प्रकाश मिश्र के मकान पर इनायत नगर के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अपने राजनैतिक दबाव के चलते रातों रात कब्जा जमा लिया गया एवं घर में रखा लाखों रुपए का सामान लूट लिया। विरोध करने पर मार-पीट भी किया।

उक्त मकान पर कब्ज़े के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम अयोध्या के यहां वाद संख्या ००५/२००८ के तहत न्यायाधीश ने अपने आदेश दिनांक १०/०६/२०१९ सीआरपीसी १४६ के तहत गाटा संख्या ७२६ पुराना १२५४ को कुर्क कर के थाना प्रभारी इनायतनगर को ७ दिन में आख्या देने का आदेश दिया। फिर भी दबंग व्यक्ति के राजनैतिक दबाव के चलते १० दिन बाद यानी २२/०६/२०१९ को इनायतनगर थाना प्रभारी की तन्द्रा भंग हुई और विवादित मकान पर ताला लगाकर मकान सील कर दिया।

उक्त मकान के सील होने पर बाजार वासियों ने कहा सत्य की जीत हमेशा होती है बताते चलें उक्त मकान के लूटपाट करने का मुकदमा भी थाने पर धारा ३८०, ५०४, ५०६ व ४५७ का अभी भी विचाराधीन है, कारण लूटपाट करने वाला सपा का नामी दबंग बाहुबली का खास था। उसी के बल पर अपना दबदबा कायम रखता था। आज इस प्रकरण में आरटीआई 2005 का ही कारनामा है जिसमें ११ वर्ष में न्याय मिला है ।

Leave a Reply