बीकापुर, अयोध्या। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर तहसील प्रशासन द्वारा सख्ती शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को बीकापुर बाजार में दुकानदार सोशल डिस्टेंट व मास्क न लगाने को तहसील प्रशासन सख्त नजर आया और निरीक्षण में निकले एसडीएम बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह, सीओ पुलिस कोमल प्रसाद मिश्र, प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव पूरी टीम के साथ बीकापुर बाजार में आनन्द इम्पोरियम दुकान पर जब प्रशासनिक अमला की गाड़ियां जैसी ही रुकी कर्मचारी व पुलिस टीम ने मौके पर दुकान संचालक द्वारा सोशल डिस्टेंट का पालन न करने के साथ दुकान में बैठे ग्राहकों ने मुंह पर मास्क न लगाने पर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने आनन्द इम्पोरियम की दुकान पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए ताला बंद करवाते हुए सील कर दिया गया।
एसडीएम ने कहा कि घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य है। जो लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं वे अपने साथ समाज के लिए घातक हो रहे है। घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। मास्क लगाने को लेकर तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने से बीकापुर व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा।