Home अयोध्या उनचास आरोपियों में से सत्रह का हो चुका है निधन 

उनचास आरोपियों में से सत्रह का हो चुका है निधन 

224
0

अयोध्या। 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत 27 साल बाद 30 सितंबर को फैसला सुनाएगी। ढांचा गिराए जाने के मामले में सीबीआइ ने 49 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। मामले की 17 आरोपियों की लंबे समय से हो रही सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।

मामले के आरोपियों में शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती के अलावा रामचंद्र दास परमहंस, महंत नृत्यगोपाल दास, डॉ. रामविलासदास वेदांती, आचार्य धर्मेंद्र आदि जैसे कई दिग्गज संत भी रहे हैं। रामचंद्रदास परमहंस का 2003 में ही साकेतवास हो चुका है। ढांचा गिराए जाने के दिन ही यानी 6 दिसंबर 1992 को ही संबंधित राम जन्मभूमि थाना में मामले की एफआइआर दर्ज की गई थी।

इस केस में जिन 17 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है उनमें परमहंस रामचंद्रदास समेत बाला साहेब ठाकरे, अशोक सिघल, गिरिराज किशोर व विष्णु हरि डालमिया आदि प्रमुख हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2017 में सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट को 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया था। 1 सितंबर को विशेष जज एसके यादव ने मामले में सुनवाई पूरी की इसके बाद जज ने फैसला लिखना शुरू किया। जज एसके यादव ने कहा कि मामले में 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा।

Leave a Reply