Home अयोध्या सरकार अध्यादेश लाकर कानून बनाकर करे मन्दिर का निर्माण, शिवसेना साथ देगी...

सरकार अध्यादेश लाकर कानून बनाकर करे मन्दिर का निर्माण, शिवसेना साथ देगी – उद्धव ठाकरे

606
0
shivsena

अयोध्या। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में अपने कार्यक्रम के समापन के दौरान एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपने परिवार सहित कल से अयोध्या में हैं । प्रभु श्री राम के दर्शन, सरयू मैया की आरती एवं संतो का आशीर्वाद पाकर हम स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं, यहाँ आकर हमें बहुत अच्छा लगा । आप सभी का सहयोग मिला एवं पुलिस व प्रशासन का भी अपेक्षित सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूँ । भगवान श्री राम के मन्दिर का निर्माण संतो के आशीर्वाद के बिना सम्भव नहीं है ।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान लोग अक्सर राम राम करते हैं और चुनाव के बाद आराम करते हैं, राम लला का मन्दिर अब तक नहीं बना इसका हमें अपार दुःख है, मन्दिर था है लेकिन दिख नहीं रहा, शिवसेना हिन्दुत्व के मुद्दे पर पहले भी सरकार के साथ थी आज़ भी है । उद्धव ठाकरे ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि अब कमजोर सरकार नहीं है, सरकार को अध्यादेश लाकर कानून बनाकर भव्य मन्दिर का निर्माण करवाना चाहिए और यह काम आत्मविश्वास से ही हो सकता है, हिन्दुओं में आत्मविश्वास भरने का काम बाला साहेब जी ने किया था । अटल जी ने कहा था कि हिन्दू मार नहीं खायेगा ।

जब हम राम लला के दर्शन को जा रहे थे तो लगा कि जेल जा रहे हैं यह अनुभूति अत्यन्त दुःखद थी । उद्धव ठाकरे ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतज़ार तो साफ साफ कहो और आप मन्दिर नहीं बना सकते यह भी जनता को बताओ । अयोध्या में मेरा कोई गुप्त एजेण्डा नहीं है, हिन्दू अब ताकतवर है चुप नहीं बैठेगा, जब सरकार चुनाव से पहले मन्दिर निर्माण के वादे कर रही थी तो अब कोर्ट के फैसले का इंतज़ार क्यों कर रही है, सरकार चाहे तो मन्दिर बनवा सकती है शिवसेना भी साथ देगी, और अगर संभावनाएं नहीं हैं तो मन्दिर का नाम मत लो ।

आखिर हिन्दुस्थान का हिन्दू अपने आराध्य के मन्दिर के लिए कब तक इंतजार करेगा ? सरकार बने न बने पर मन्दिर बनना चाहिए, अगर मन्दिर नहीं बना तो दोबारा सरकार भी नहीं बनेगी । चार साल में मन्दिर के लिए कुछ नहीं किया, संसद का अभी एक सत्र बचा हुआ है सरकार अध्यादेश लाये शिवसेना साथ देगी । उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में अत्यन्त प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारी अयोध्या यात्रा सफल रही।

Leave a Reply