Home अयोध्या बर्तन बदलने को लेकर हुई दुकानदार व ग्राहक में मारपीट, पुलिस पर...

बर्तन बदलने को लेकर हुई दुकानदार व ग्राहक में मारपीट, पुलिस पर लगा दुकानदार की पिटाई का आरोप

587
0

अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमानीगंज बाजार में गत शुक्रवार को बाल्टी बदलने को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने दोनो पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। उधर दुकानदार के भाई गुलाब चंद्र कौशल ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अभिरक्षा मे भाई की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने जांच कर न्यायोचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तकरीबन छः बजे राहुल कौशल की दुकान पर मोहम्मद यूनुस बाल्टी बदलने के लिए पहुंचे और दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बीच दुकानदार राहुल कौशल ने ग्राहक मोहम्मद यूनुस की पिटाई कर दी। मोहम्मद यूनुस ने कुछ ही दूर पर स्थित अपने घर पहुंचकर घर वालों को आपबीती बताई तो परिवारीजनों ने आक्रोशित होकर दुकानदार के ऊपर धावा बोल दिया और दोनों में मारपीट होने लगी।

दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार व दूसरे पक्ष के तीन लोगों सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस पर व्यापारी को छोड़ने का दबाव बनाना शुरु कर दिया है। दुकानदार व ग्राहक अलग-अलग समुदायों के होने के कारण सतर्कता बरत रही पुलिस ने छोड़ने से मना कर दिया, और दुकानदार राहुल कौशल व दूसरे पक्ष के मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद कुद्दूस, मोहम्मद आरिफ को शांति भंग में निरुद्ध कर दिया।

हालांकि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी थी। घटना से नाराज व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह थाने पर पहुंचकर पुलिस पर व्यापारी की पिटाई करने का आरोप लगाना शुरु कर दिया। बाद में थाने पर पहुंची क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता ने दुकानदार के भाई गुलाब चंद्र कौशल से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आक्रोशित लोग शांत होकर वापस गए। एसएसआई दिनेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात स्थानीय लोग व बाजार के व्यापारी दुकानदार को छोड़ने का दबाव बना रहे थे न छोड़ने पर पिटाई करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं।  वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यापारी से आए दिन ग्राहकों के मध्य विवाद होता रहता है।

Leave a Reply