Home अयोध्या बढ़ी कीमत पर वस्तुओं की विक्री कर प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे...

बढ़ी कीमत पर वस्तुओं की विक्री कर प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे दुकानदार 

198
0

बीकापुर-अयोध्या। ख़तरनाक चीनी वायरस कोरोना के क़हर से बचाव हेतु पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित है। उसी कड़ी में जनपद अयोध्या में भी लॉकडाउन है। स्थानीय प्रशासन ने दुकानों को दिन में १० बजे से २ बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं। पर इस दौरान कई फल विक्रेता अधिक कीमत पर फल बेचते दिखाई दे रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को खण्ड शिक्षा कार्यालय बीकापुर पर स्थित भोला जूस कॉर्नर पर सामने आया जो कि प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट से अधिक कीमत में फल बेच रहा था, लोग केला लेने गए तो ₹ ५० का केला ₹ ६० में बेच रहा था। लोगों ने जब इसकी शिकायत एसडीएम बीकापुर से की तो उन्होंने कहा कि गलत है, इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा दुकानदारों से निर्देश दिए गए हैं। सामानों की बिक्री की रेट सूची चस्पा कर ही निर्धारित मूल्य पर ग्राहकों को सामान दें, लेकिन बीकापुर में शायद ही ऐसा कोई दुकानदार हो जो इसका पालन कर रहा हो। ज्यादातर आलम तो यह है कि दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन का फायदा उठा कर मनमानी रेट पर सामानों की बिक्री जारी है। और स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

Leave a Reply