Home अयोध्या पॉलीथिन प्रयोग करती पकड़ी गयी छः दुकानें, वसूला गया तीस हजार जुर्माना 

पॉलीथिन प्रयोग करती पकड़ी गयी छः दुकानें, वसूला गया तीस हजार जुर्माना 

434
0

अयोध्या। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को अयोध्या में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान छह दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग करते पाये जाने पर उनका चालान करके तीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

वहीं हनुमानगढ़ी इलाके में कार्रवाई करने पहुंचे प्रवर्तन दल को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस पर टीम दुकानदारों को चेतावनी देकर लौट गयी। प्रवर्तन दल के अधिकारी रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में शहर में एनाउंसमेंट कर लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की गयी थी। इसके बाद अब कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अयोध्या के मुख्यमार्ग पर दुकानों की चेकिंग की गयी।

इस दौरान छह दुकानें पॉलीथिन का प्रयोग करते पायी गयी । इन दुकानों का चालान करते हुए तीस हजार रुपये जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। हनुमानगढ़ी इलाके में दुकानदारों ने एकत्र होकर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की बात कही। तथापि उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अब तक छह दिन की कार्रवाई में तीन लाख तेरह हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण के हित में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की।

इस मौके पर उनके साथ नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक सदानंद गुप्त व प्रवर्तन दल में शामिल रिटायर्ड सैन्यकर्मी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply