Home अयोध्या सियासी समर में सिसकती अयोध्या

सियासी समर में सिसकती अयोध्या

511
0

लोकतन्त्र के महापर्व लोकसभा के आम चुनाव २०१९ के पांचवे चरण के चुनाव के प्रचार के क्रम में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आते हैं, और भारतीय जनता पार्टी के सांसद पद के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हैं तथा वोट मांगते हैं । बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से जुड़े अम्बेडकर नगर की धरती पर आकर स्वयं को गौरवान्वित एवं धन्य समझते हैं और बाबा साहेब अम्बेडकर की जय जयकार भी करते हैं दूसरी तरफ़ अयोध्या में रहकर राम लला से दूरी कई सवाल खड़े करती है । आख़िर मोदी अयोध्या में राम से दूर क्यों ? जिस राम नाम और राम मन्दिर के सहारे भाजपा कभी अटल और आडवाणी के नेतृत्व में परवान चढ़ी थी, उसी राम से दूरी क्यों ? दूरी तो भूतपूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी ने भी बनाकर रखी थी और अब मोदी ने भी । हालांकि अटल जी अब हैं नहीं और आडवाणी पार्टी में हाशिये पर नज़र आ रहे हैं । फिलहाल प्रश्न कई हैं और अयोध्या की जनता बड़ी ही बारीकी से स्थितियों का विश्लेषण कर रही है । अयोध्या से लल्लू सिंह तो अम्बेडकर नगर से मुकुट बिहारी वर्मा भाजपा का परचम लेकर चुनाव मैदान में हैं । प्रधानमन्त्री की सभा में अपने नेता को देखने के लिए भीड़ जुटती है, पर उक्त सभा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहता है, लोग भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरसते नज़र आते हैं । अब बड़ा सवाल यह है कि यह जिम्मेदारी किसकी थी ? स्थानीय भाजपा प्रशासन या स्थानीय उम्मीदवार की ? जिम्मेदारी जिसकी भी रही हो पर जनता तो दुःखी है । अयोध्या से वर्तमान सांसद लल्लू सिंह तो बस मोदी के नाम और काम के सहारे तथा राम भरोसे अपनी विजय को सुनिश्चित मानकर निश्चिन्त हैं । यूँ तो अयोध्या से तेरह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । जिस कान्ग्रेस की रैलियों में अक्सर भारत विरोधी नारे लगते रहे हैं और पाकिस्तान के परचम भी लहराते देखे गये हैं उसी कान्ग्रेस पार्टी से स्वस्थ छवि के नेता प्रदेश कान्ग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री सांसद बनने का मंसूबा पाले मैदान में दो दो हाथ करते दिख रहे हैं तो गठबंधन के प्रत्याशी सपा से जनपद के धुरन्धर नेता दिवंगत मित्रसेन यादव के पुत्र आपराधिक छवि के नेता आनन्द सेन यादव चुनाव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ़ पूर्व जिलाधिकारी विजय शंकर पाण्डेय भी संसद भवन पहुंचने का ख़्वाब देख रहे हैं ।
इन सबके बीच अपनी निस्वार्थ समाजसेवा के लिए जाने जानेवाले जनपद के सुविख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय अयोध्या ( फैज़ाबाद ) लोकसभा से सांसद बनकर लोगों की सेवा करने का सन्कल्प लेकर चुनाव मैदान में हैं, जो धीरे धीरे क्षेत्र की जनता के दिलोदिमाग पर छाते जा रहे हैं । जनपद की जनता भी अब अपने बीच से ही किसी समाजसेवक को ही संसद भवन पहुंचाना चाहती है । क्षेत्र की जनता चाहती है कि हमारा सांसद हमारे बीच से ही हो, जो हमारे दुःख सुख में हमारे साथ खड़ा नज़र आये । फ़िलहाल जनता जाग रही है और अपने अपने मतदान के अधिकारों का प्रयोग भी बखूबी करेगी ।
इन सबके बीच अयोध्या एवं इस भीषण गर्मी में तिरपाल के नीचे विराजमान राम लला भी सियासी समर की अज़ब गज़ब चालों को देख रहे हैं । जो भी हो अयोध्या इस बार हारने के मूड में तो कदापि नहीं है और राम की लीला तो राम ही जानें …

Leave a Reply