Home अयोध्या कोछा बाजार में गांजे की कश में धुआं बनकर उड़ रही युवाओं...

कोछा बाजार में गांजे की कश में धुआं बनकर उड़ रही युवाओं की जिंदगी 

558
0

कोछा बाज़ार, अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोछाबाजार, गोलाबाजार में गांजे का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है। उक्त बाजार सहित गांव की गलियों में बिक रही यह नशीली वस्तुएं युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही हैं। स्थिति यह है कि कोछाबाजार में पान एवं मोबाइल की दुकान खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है। जहां से गली मोहल्ले में गांजा आसानी से मुहैया हो रहा है। लेकिन कोतवाली पुलिस बे खबर है।

कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र में एक भी गांजे के अवैध कारोबारियों पर प्रशासनिक चाबुक नही चला हैं। गांव-गांव तक फैला यह व्यापार तेजी से लोगों के बीच नशा बांट रहा हैं।इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया गया है, लेकिन प्रशासन इन कारोबारियों के ऊपर अंकुश नहीं लगा पा रहा। जिसके परिणाम स्वरूप नगर में आए दिन अपराध और युवा पीढ़ी इस घातक नशे की लत में डूबते जा रहे हैं।

जहां मौका मिला चढ़ा लेते हैं …

अक्सर देखा जाता है कि नशे के आदि व्यक्ति कहीं भी चिलम सुलगाने लगते है। चाहे वह सार्वजनिक स्थान हो या फिर खुला मैदान, इतना ही नही इस तरह का नशा करने वाले लोग सड़क के किनारे भी बैठ कर चिलम चढ़ाने लगते हैं। जानकारी के अनुसार गांजे का कारोबार रसुखदार और इन नशे को अधिकतर युवा एवं छोटे तबके के लोग कर रहे हैं। उपरोक्त जगहों पर हो रही खुलेआम गांजे की बिक्री के लिए बदनाम है।और में बेधड़क गांजा बिकता है। यह कारोबार मुख्य सड़क के किनारे बने मकानों से बेधड़क होता है मगर पुलिस को कभी गांजे का कारोबार करने वाले नजर नहीं आते।

Leave a Reply