कुमारगंज-अयोध्या। विगत छब्बीस फरवरी को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से छः श्रद्धालु पैदल राम यात्रा के लिए निकले थे । उक्त श्रद्धालुओं को लॉक डाउन के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद अयोध्या – सुल्तानपुर की सीमा पर ही रोक दिया गया था।
उन श्रद्धालुओं के पास विगत दो दिन से खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के प्रख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय द्वारा अपने तीनों पुत्रों अमित, अंकित और अर्पित को उन राम भक्तों के पास भेज कर उन सभी के लिए पन्द्रह किलो चावल, पन्द्रह किलो आटा, पांच किलो दाल, दस किलो आलू, पांच किलो टमाटर तथा भोजन बनाने की अन्य सभी सामग्रियों के साथ एक हजार रुपये नगद की आर्थिक मदद भिजवा कर आगे भी हर यथासंभव सहायता का आश्वासन देकर कोरोना जैसी महामारी के प्रति सजग किया गया।