शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करें – विपिन कुमार सिंह
रुदौली, अयोध्या। सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारण गुडवत्ता से एक सप्ताह में करे। बारबार एक ही शिकायत नहीं आना चाहिये। पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए।एकबार धरातल पर निस्तारण हो जाने पर शिकायतकर्ता दोबारा तहसील के चक्कर नही लगाएगा।ये बातें तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थों को सम्बोधित करते हुए कही।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरह निवासी पूरेखान रूदौली ने नगर पालिका में मकान नम्बर दर्ज कराने, राम नाथ निवासी कंचन पुरवा ने इंडिया मार्का २ नल दुरुस्त कराने, जातरी देवी निवासी हलीम नगर ने अवैध निर्माण रुकवाने व अतिक्रमण हटवाने, समर बहादुर सिंह निवासी फिरोज पुर पवारान ने रास्ते पर अतिक्रमण रुकवाने, मो0 राशिद निवासी पूरेखान रूदौली ने मकान नम्बर दुरुस्त कराने, गंगा प्रसाद निवासी पूरे मोती व तस्लीम निवासी पूरे गुजर ने धारा २४ के अंतर्गत पैमाइश कराने, लल्लू निवासी हयात नगर ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, त्रिभुवन दत्त निषाद निवासी शेखाना रूदौली ने लेट्रिन के गंदे पानी इकट्ठा होने से रोकने के सम्बंध में सहित ९९ शिकायतें दर्ज की गई। जिनमे ७ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी पी डी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव, कोतवाल रूदौली केके यादव, थाना पटरंगा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव, थाना मवई के उपनिरीक्षक यूवी सिंह, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।