Home अयोध्या स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊँची होगी अयोध्या में स्थापित होने वाली...

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊँची होगी अयोध्या में स्थापित होने वाली राम जी की मूर्ति

2478
0

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या धाम में सरयू तट पर भगवान श्रीराम की २२१ मीटर ऊँची मूर्ति की स्थापना करने का निर्णय लिया है । बताते चलें कि कांसे की मूर्ति १५१ मीटर ऊँची होगी, जो ५० मीटर के मंच पर स्थापित होगी और उस पर २० मीटर का छत्र भी होगा । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश की चुनावी सभाओं से वापस आने के बाद शनिवार को इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की । देर रात हुई बैठक में योगी के समक्ष भगवान राम की मूर्ति व उसके आसपास किये जाने वाले सौन्दर्यीकरण समेत अन्य कार्यों का ब्यौरा दिया गया । यह मूर्ति गुजरात के सरदार सरोवर में लगाई गई सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊँची होगी ।

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने विहिप की धर्मसभा की पूर्व संध्या पर अयोध्या में भगवान राम की २२१ मीटर ऊँची विशालकाय दिव्य मूर्ति स्थापित कराने तोहफा दिया । इस मूर्ति के साथ अत्याधुनिक म्युजियम भी स्थापित होगा, जिसमें अयोध्या और राम से जुड़ा पूरा इतिहास उपलब्ध होगा । मुख्यमन्त्री के सामने धनुष पर बाण चढ़ाने के लिए तत्पर वनवासी राम के स्वरूप वाली मूर्ति थी तो अलग – अलग स्वरूप में राजा राम के छवि वाली एकल मूर्ति रखी गई थी, मुख्यमन्त्री ने छत्र के नीचे भगवान राम की पूर्ण स्वरूप वाली राजा राम के वेश वाली मूर्ति को लगाए जाने पर अपनी सहमति दी । प्रस्तुतिकरण के समय प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार भी मौजूद थे ।

भगवान राम की भव्य मूर्ति के आसपास कई सौंदर्यीकरण के अलावा कई राष्ट्रों के पर्यटन भवन बनवाने व अन्य निर्माण कार्य कराने की भी योजना है, बैठक में मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे । इस संबंध में इससे पूर्व भी कई बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें कई मूर्तियाँ देखी जा चुकी हैं । २५० एकड़ से अधिक भूमि पर इस योजना का विकास किया जाएगा ।

Leave a Reply