Home अयोध्या चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगहबानी, ३२ स्थानों पर लगे बैरियर,...

चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगहबानी, ३२ स्थानों पर लगे बैरियर, दिन-रात चेकिंग ज़ारी

579
0

अयोध्या। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। जिले में ३२ स्थानों पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले लोगों, संदिग्ध व असामाजिक तत्वों, गैंगस्टर, माफिया व गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। जिले के सभी थानों की पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील कर रही है। एसपी ग्रामीण व चुनाव नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार जिले भर में पुलिस सतर्क है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में ३२ स्थानों पर चेकिंग बैरियर लगाए गए हैं। यहां पर दिन-रात आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

बताया कि १० मार्च से १ अप्रैल तक के बीच अभी तक ४२ अवैध असलहे, १०३ कारतूस, १६ शस्त्र बनाने के स्थान व एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। चुनाव को देखते हुए २१२९ चालानी रिपोर्ट में २१४८४ लोगो को शांति भंग की धारा में पाबंद करते हुए १०३८५ लोगों से जमानत ली गई है। इसके अलावा १९८ लोगों को वारंट के आधार पर गिरफ्तार भी किया गया है। जिले की सभी थाना अंतर्गत कुल लाइसेंसी १०८०० असलहों में से १ अप्रैल तक ७१८२ असलहा थाना व शस्त्र दुकानों पर जमा कराए जा चुके हैं। इसके अलावा दो निलंबित व आठ निरस्त हुए लाइसेंसी असलहे को जमा करा लिया गया है। एसपी ग्रामीण के अनुसार बाकी बचे लाइसेंसधारकों से असलहा जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। असलहा नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

बताया कि जरूरतमंदों को लाइसेंसी रखने के लिए छूट उस समय मिलेगी जब वह कमेटी के सामने अपना आवेदन रखेगे और उचित कारण बताएंगे। कारणों की जांच के बाद ही ऐसे लोगों को असलहा नहीं जमा कराने की अनुमति मिलेगी। पुलिस द्वारा बैरियरों पर चेकिंग के दौरान अब तक दो स्थानों से कुल १२.७५ लाख नकद पकड़ा जा चुका है। इनमें से १७ मार्च को पूराकलंदर थाने के नौवा कुआं पर चेकिंग के दौरान एक स्कूल प्रबंधक के पास से ९ लाख बरामद हुए थे। दो अप्रैल को रुदौैली कोतवाली अंतर्गत रुदौली-भेलसर मार्ग पर बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति के पास से ३.७५ लाख रुपये बरामद हुए। एसपी ग्रामीण के अनुसार इन लोगों द्वारा रुपये संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण रुपये जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिए गए हैं।

Leave a Reply