Home अयोध्या ओपन व्यायाम शाला का टी वेंकटेश ने किया लोकार्पण 

ओपन व्यायाम शाला का टी वेंकटेश ने किया लोकार्पण 

285
0

खजुरहट, अयोध्या। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरहट में आठ लाख सताहतर हजार की लागत से अभ्यास की अलग-अलग 8 प्रकार की मशीनों द्वारा सुसज्जित व्यायामशाला का निर्माण किया गया है। व्यायामशाला का लोकार्पण बुधवार को टी वेंकटेश अपर मुख्य सचिव सिंचाई जल संसाधन एवं परती भूमि विकास/नोडल अधिकारी फीता काट कर किया।

डीएम अनुज कुमार झा ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।डीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ विचारों से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। बच्चे जब शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी उनके अंदर स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होगा और स्वस्थ मष्तिष्क में ही उदात्त विचारों का जन्म होगा। हम सभी इस लक्ष्य को सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकें ओपन जिम खुल जाने से बच्चों युवाओं को अनेक नये-नये अवसर उपलब्ध होंगे। उन्हें अभ्यास के अलग-अलग आयाम के द्वारा अपने शरीर को, अपने मन को विकसित करने का मौका मिलेगा इस ओपन जिम के उपयोग द्वारा हम सभी मिलकर भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही “स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ भारत” योजना को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकेंगे। लोग नियमित रूप से अभ्यास करते रहें। जब हमारे शिक्षक स्वस्थ रहेंगे तो हमारे छात्रों को, हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वास्थ्य एवं गेम में कैरियर के प्रति जागरूक कर सकेंगे।

इस अवसर पर सीडीओ प्रथमेश कुमार, एसडीएम बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी स्वप्निल यादव के अलावा ग्राम प्रधान देवी प्रसाद सोनी, व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply