Home भदोही दो अबोध बच्चियों संग शिक्षक अनुदेशका ट्रेन के सामने कूदी,तीनों की मौत

दो अबोध बच्चियों संग शिक्षक अनुदेशका ट्रेन के सामने कूदी,तीनों की मौत

375
0

ज्ञानपुर,भदोही:- वाराणसी-भदोही-लखनऊ रेलमार्ग पर भदोही-वाराणसी सीमाक्षेत्र के उत्तर रेलवे के कपसेठी-परसीपुर स्टेशन के बीच कपसेठी थाना के शिवदासपुर गांव के पास शनिवार के सायं 5:30 बजे वाराणसी से चलकर ग्वालियर जाने वाली अप बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक शिक्षक अनुदेशिका अपने दो अबोध बच्चियों समेत सामने आ रही ट्रेन के आगे कूद गई।जिससे तीनों की मौत हो गई। मां सहित दोनों अबोध बच्चियों शव विभक्त रूप में रेलवे ट्रैक पर करीब 500 मीटर क्षेत्र में बिखर गया। बुंदेलखंड ट्रेन के चालक ने घटना की सूचना परसीपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी । स्टेशन मास्टर की सूचना पर कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची,और काफी मशक्कत के बाद शव को रेलवे लाईन से बटोरकर रेलवे ट्रैक से बाहर किया। घंटों बाद उस ट्रैक पर आवागमन शुरू हो सका। घटना के काफी देर बाद थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी कुछ लोग छोटी बालिका के शव को देख कर शव की शिनाख्त स्मृति उर्फ सोनी सिंह 35 पत्नी राहुल सिंह निवासी गोरा पट्टी थाना रामपुर जिला जौनपुर के रूप में की। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग थाने पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही मृत महिला के मायके थानाक्षेत्र चौरी के मई-हरदोपट्टी के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।और शव की शिनाख्त करते हुए मृतिका के सास ससुर और पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगे।

मृतकों में मृतका की दो बेटी वैश्णवी 7 वर्ष आदिति 3 वर्ष भी शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गयी है।बताया जाता है कि मृतका भदोही जिले के जूनियर हाई स्कूल रग्घुपुर में अनुदेशिका के पद पर कार्यरत थी, तथा कपसेठी बाजार में किराए के मकान में रहती थी। आत्महत्या किन परिस्थितियों में की यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।

Leave a Reply