अमरगंज, फैजाबाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस के रूप में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, श्री चंद्रभान गुप्ता इंटर कॉलेज के प्रबंधक गोपाल जी गुप्ता, ऋषभ गुप्ता व प्रधानाचार्य शिखा गुप्ता ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया, बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया वहीं क्षेत्र के देव विद्यालय इंटर कॉलेज तरौली के प्रधानाचार्य उपेंद्र त्रिपाठी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया, शिक्षक विजय कुमार तिवारी, देवदत्त शुक्ला, अयोध्या प्रसाद पांडे ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे लिए ऐसे महापुरुष के बताए हुए रास्ते पर चलना ही सच्चा नमन है, डॉ बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज रामगंज के प्रबंधक अरिसूदन पांडे व मधुसूदन पांडे ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । नालेज वैली पब्लिक स्कूल बिसाही में प्रबंधक राकेश तिवारी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओरवा में प्रधानाध्यापक बंशीधर द्विवेदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अपने व्याख्यान से छात्र छात्राओं को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराया । शिक्षा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में धूमधाम से शिक्षक दिवस और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिल्कीपुर के तहसील संयोजक अनुभव सिंह के नेतृत्व में महादेव आदर्श इंटर कॉलेज गोयड़ी, निर्मल अकेडमी कुमारगंज एवं रामनेवाज सिंह इंटर कॉलेज बवां में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया …