मिल्कीपुर
अयोध्या.
पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पकड़ धड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से दस हजार रुपए इनामिया एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए वांछित इनामी अपराधी को प्रभारी निरीक्षक ने थाने में पहले से दर्ज मुकदमों में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व कोमल प्रसाद मिश्र क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के निर्देशन में वांछित शातिर अपराधी सतीश शुक्ला पुत्र जोखू शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी उक्त शातिर अपराधी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उक्त वांछित इनामी शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी और सुरागरसी कर रही थी। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा वांछित इनामी अपराधी के कुचेरा बाजार तिराहे पर स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मौजूद होने की जानकारी मिली सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शातिर इनामी अपराधी को धर दबोचा तथा पकड़कर थाने ले आए। पकड़े गए शातिर इनामी अपराधी के विरुद्ध मुअसं 337/2019 धारा 147, 148, 149, 307, 395, 454, 427, 436, 34, 412, 323, 504, 506, 325 भादवि के तहत थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। वांछित अपराधी के फरार होने की दशा में उक्त सतीश शुक्ला पुत्र जोखू शुक्ला निवासी चन्दी शुक्ल का पुरवा मजरे मजनाई पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह सिपाही राम कुमार यादव, राहुल मिश्रा तथा गौरव मलिक शामिल रहे।